कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) नये साल में केंद्र सरकार के कर्मियों को पीएफ पर फिर ज्यादा ब्याज देने पर विचार कर रहा है.
फिलहाल यह दर 8.5 प्रतिशत है. माना जा रहा ह कि नयी ब्याज दर पर जनवरी के दूसरे हफ्ते में फैसला कर लिया जायगा. वित्त वर्ष 2013-14 के लिए नयी दर होगी. संभवाना तो यहां तक जतायी जा रही ह कि नयी दरें 13 जनवरी से लागू भी हो जायेंगी, इस दिन सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक होने वाली है. हालांकि ब्याज कितनी बढ़ेगी इसका खुलासा 13 जनवरी को होने वाली बैठक के बाद ही पता चलेगा.
जानकारों का कहना है कि चुनावी माहौल में आकर्षक ब्याज दर तय हो, यह कांग्रेस भी चाहती है.ऐसे में इसे वित्त मंत्रालय से हरी झंडी भी आसानी से मिल जाने की उम्मीद की जा रही है.
ध्यान रहे कि पिछले वित्त वर्ष में 8.5 फीसद ब्याज दर तय की गई थी. जबकि इसके पहले पीएफ पर ब्याज की दर 8.25 फीसद थी.