प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के पोस्टर पर जूते मारने के लिए लोगों को उकसाने वाले बिहार के मंत्री जलील मस्तान पर दूसरा केस दर्ज हुआ है. केस भाजपा विधायक नितिन नवीन की तरफ से दर्ज कराया गया है.jalil-mastan

इसके पहले  हाजीपुर CJM कोर्ट में वकील राजीव कुमार शर्मा ने इस घटना से आहत होकर मंत्री के खिलाफ कोर्ट में परिवार दर्ज कराया था.धारा 124 ए, 153, 133ए के तहत देश द्रोह का मामला दर्ज कराया था.

दर असल 22 फरवरी को पूर्णिया के आमोर में कांग्रसे के एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने प्रधानमंत्री के तस्वीर पर चप्पल-जूता से मारने के लिय लोगों को कथित तौर पर भड़काया था.

उधर इस मामले में मस्तान ने कहा कि उन्होंने कोई ऐसा बयान नहीं दिया जो आपत्तिजनक हो. हालांकि उन्होंने कहा कि अगर इससे किसी को तकलीफ हुई तो वह खेद व्यक्त करते हैं. इस मामले की सीएम नीतीश कुमार ने भी आलोचना की थी. कल भाजपा ने इस मामले में दोनों सदनों को चलने नहीं दिया था और वे जलील मस्तान की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427