राज्य सरकार द्वारा आज पूर्ण शराबबंदी को लेकर लिये गये फैसले का स्वागत करते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि महिलाओं और बच्चों का शराबबंदी के प्रति उत्साह व समर्थन को देखते हुए बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लागू किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर आगे कहा- नशा छोड़ो, समाज जोड़ो…जय हो.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य में पूरी तरह देशी, मसालेदार और विदेशी खराब के उत्पादन और बिक्री तथा पीने पिलाने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया। कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेस को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में चार दिनों में ही शराब के खिलाफ वातावरण बन गया और सरकार ने पूर्ण शराबबंददी का फैसला लिया है। कैबिनेट की बैठक के तत्काल बाद उत्पाद विभाग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है। इसे सोमवार को ही तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।