राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने विमुद्रीकरण के खिलाफ नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला तेज करते हुए कहा कि नोटबंदी का वही हश्र होने वाला है, जैसा कांग्रेस के शासनकाल में नसबंदी के फैसले का हुआ था। श्री यादव ने आज पटना में नोटबंदी के खिलाफ रणनीति तैयार करने के लिये राजद की हो रही बैठक में कहा कि यह नोटबंदी नहीं बल्कि फर्जीबंदी है। नरेन्द्र मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का वही हश्र होने वाला है, जो कांग्रेस के शासनकाल में नसबंदी का हुआ था ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता के साथ धोखा किया है। उनके सभी फैसले खोखले साबित हो रहे हैं । राजद प्रमुख ने कहा कि सरकार के अविवेकपूर्ण निर्णय के कारण देश के गरीब-किसान-मजदूर कोल्हू में पिस रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के 80 प्रतिशत लोग कृषि से जुड़े हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी को सिर्फ दो फीसदी इंडियन की चिंता है, जिनकी पूंजी से शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ऊपर-नीचे होता है। गरीब बैंकों और एटीएम के सामने कतार में खड़ा है, वहीं अमीर मौज कर रहे हैं । गौरतलब है कि नोटबंदी को लेकर राजद ने आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है । इसी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए राजद नेताओं की बैठक हो रही है ।
बैठक के बाद वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने केंद्र सरकार ने नोटबंदी के फायदे का बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया, जबकि जमीनी हकीकत इसके विपरीत है। आज लोग परेशान हैं और अपने ही पैसे निकालने के लिए बैंकों का चक्कर काट रहे हैं। राजद जनता के मुद्दों पर आंदोलन करेगा।