1975 बैच के आईपीएस अधिकारी और बिहार के पूर्व आईजी (सीआईडी) रहे 65 वर्षीय वरिष्ट आईपीएस अधिकारी बीएस जयंत रविवार सुबह यूपी के गाजियाबाद के इंद्रापुरम स्थित उनके अवास पर निधन हो गया।
विनायक विजेता
लीवर के रोग से ग्रसित बी एस जयंत का कुछ दिन बाद ही लीवर ट्रांस्पलांट होने वाला था पर उन्होने अपने परिजनों को इसके लिए मौका नहीं दिया और रविवार की सुबह ही वह अपने आवास पर चीरनिद्रा में सो गए।
बीएस जयंत बिहार के पूर्व डीजीपी नीलमणि के बैचमेट भी थे। उनके निधन की सबसे पहले जानकारी पूर्व डीजीपी सह मानवाधिकार आयोग के सदस्य नीलमणि ने ही एसएमएस के माध्यम से दी।
एक बेटे व दो बेटियों के पिता बी एस जयंत के दूसरे नंबर पर आने वाले इकलौते बेटे शिशिर जयंत ने गाजियाबाद से फोन पर बताया के मूल रुप से यूपी के रहने वाले उनके परिवार और उनके पिता को बिहार में जो प्यार और स्रेह मिला है उसे उनका परिवार कभी नहीं भूल सकता।
बीएस जयंत बिहार में अपने कार्यकाल के दौरान मुजफ्फरपुर, पुर्णिया, दुमका सहित कई जिलो के एसपी व कई जोन के डीआईजी भी रह चुके हैं। उनके निधन पर कई पूर्व और वर्तमान आईपीएस अधिकारियों ने शोक संवेदना प्रकट की है।