केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की इस बात को लोकसभा को गुमराह करने वाला बताया कि पिछले वर्ष हुए नगा समझौते के बारे में प्रधानमंत्री ने उन्हें विश्वास में नहीं लिया था। श्री सिंह ने ट्विटर पर लिखा है ,“ नगा शांति प्रक्रिया के बारे में मैंने प्रधानमंत्री के साथ कई दौर का विचार-विमर्श किया। मैं श्री गांधी की लोकसभा को गुमराह करने की कोशिश की कडी निंदा करता हूं। ”
श्री गांधी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आज कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने स्तर पर ही महत्वपूर्ण फैसले ले लेते हैं और संबंधित मंत्रियों को भी उसकी जानकारी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि नगा समझौते के बारे में भी गृह मंत्री राजनाथ सिंह , गृह मंत्रालय , नगालैंड के मुख्यमंत्री तथा नगा समस्या से जुडे दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कोई जानकारी नहीं थी और प्रधानमंत्री ने इसकी घोषणा कर दी थी। राज्यसभा में भी विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि श्री सिंह को नगा समझौते की जानकारी नहीं थी और उन्हें इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखना पडा था।