नौकरशाही डेस्क, पटना
अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय में कुछ दिन पूर्व हुए यौन उत्पीड़न मामले व छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद लगे आरोप के कारण प्रभारी कुलपति प्रो पंकज मोहन के इस्तीफा देने और विश्वविद्यालय के माहौल की जांच करने के लिए मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार गुरुवार को राजगीर पहुंचे़. उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यालय भवन जाकर सभी तथ्यों की जानकारी ली. अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय प्रशासनिक कार्यालय व प्रबंधन के साथ उनकी काफी देर चली बातों में कई मामलों तथा उससे जुड़े पहलुओं पर विचार किया गया. उन्होंने बताया कि वर्तमान में यहां की स्थिति सामान्य है. अब ऐसा कोई भी विवाद नहीं है. अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय में उथल-पुथल पर उन्होंने कहा कि वह सब एक ऐसा दौर चला कि कोई भी अपना पक्ष ढंग से रख नहीं पाया. किसी बात को समझ नहीं पाये. कुछ गलतफहमी पनपती है, जिन्हें मिल-बैठ कर दूर करना सर्वश्रेष्ठ होता है. उन्होंने कहा कि वे रजिस्ट्रार के चंद्रमूर्ति, पूर्व प्रभारी कुलपति प्रो. पंकज मोहन, डीन चक्रपाणी के अलावे फैकल्टी मेंबर्स व स्टाफ के साथ-साथ विरोध प्रदर्शन कर चुके स्टूडेंट्स से भी मिले. अब स्थित सामान्य और संतोषजनक है.