पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अमर्त्य सेन के अलावा विश्वविद्यालय की कुलपति गोपा सभरवाल से बातचीत की.
सेन और सभरवाल नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे थे. इस अवसर पर विश्विद्यालय की डीन अंजना शर्मा भी मौजूद रहीं.
नीतीश कुमार ने इस बैठक से जुड़ी तस्वीर फेसबुक पर जारी की है. नीतीश कुमार ने लिखा है कि हमें पूरा विश्वास है कि नालंद विश्विद्यालय का इतिहास जितना गौरवशाली ता हम वही गौरव फिर से हासिल करेंगे. मालूम हो कि नालंदा विश्वविद्यालय को फिर से शुरू करने का विचार पूर्व राष्ट्रपति एपीएज अब्दुल कलाम ने दिया और यह विचार तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीशक कुमा को काफी पसंद आया था.
अब ही हाल ही में केंद्रीय मंत्री सुष्मा स्वराज ने नालंदा विश्विवाद्यालय के पहले शैक्षिक सत्र की शुरुआत की है.