राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पटना में हुए नाव दुर्घटना में हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि इस घटना से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जाये. उन्होंने कहा कि जख्मियों को पूरी मेडिकल सहायता भी दी जाये.
गौरतलब है कि पतंगोत्सव का आयोजन कला व संस्कृति विभाग ने गंगा दियारा में शनिवार को किया था. शाम को पटना वापसी के दौरान नाव डूबने से कम से कम 27 लोग डूब गये. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू प्रसाद, विपक्ष के नेता प्रेम कुमार समेत अनेक लोगों ने दुख व्यक्त किया है. सीएम नीतीश कुमार ने इस घटना के बाद अपने तमाम सार्वजनिक कार्यक्रम रद कर दिया है.
साथ ही गांधी सेतु के पुनर्निमाण की शुभारंभ का कार्य भी केंद्र सरकार से कह के रोकवा दिया गया है. वहीं जनता दल यू द्वारा आयोजित होने वाला मक्र संक्राति को भोज जो रविवार को होना था, को भी रद कर दिया गया है. इस घटना की जांच का हुक्म नीतीश कुमार ने दिया है.
मुख्यमंत्री ने मरने वालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये सहायता राशि देेने की घोषणा की है.