खबर सासाराम से है, जहां राज्य निगरानी विभाग की टीम ने जिले के डिप्टी कलेक्टर को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि वे करगहर की एक महिला के जमीन पर से धारा 144 हटाने के एवज में 10 हजार रूपये की रिश्वत ले रहे थे. तभी निगरानी की टीम द्वारा दबोच लिये गए.
नौकरशाही डेस्क
उनकी गिरफ्तारी सासाराम अनुमंडल स्थित कार्यालय से हुई. इस दौरान निगरानी डीएमपी बीके वर्मा ने बताया की इनकी गिरफ्तारी रंगे हाथ हुई है. पीड़ित महिला ने कई दिनों पूर्व निगरानी में शिकायत की थी. इसकी जांच के बाद आज कार्रवाई की गयी. निगरानी की टीम उन्हें गिरफ्तार करने के बाद अपने साथ पटना ले गई.