विदूपुर के वैशाली के अवर निरीक्षक धनंजय झा को निगरानी की मुख्यालय टीम ने दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जुलाई में पांच अफसर रिश्वत लेते पकड़े जा चुके हैं.
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो टीम के द्वारा शुक्रवार को श्री धनंजय झा, पुलिस अवर निरीक्षक, विदूपुर थाना, जिला- वैशाली को दस हजार रुपये रिश्वत लेते लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
सतीश कुमार द्वारा शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी श्री धनंजय झा, पुलिस अवर निरीक्षक, विदूपुर द्वार एक केस के मामले में मदद करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहें है।
आरोप सही पाये जाने के पश्चात श्री टी0एन0 विश्वास, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व कार्रवाई करते हुये आरोपी श्री धनंजय झा को दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए विदूपुर थाना स्थित सरकारी आवास से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
निगरानी थाना द्वारा जुलाई माह का यह पांचवा ट्रैप है तथा वर्ष 2015 मे अबतक 32 ट्रैप किये जा चुके हैं.