शिक्षा सेवा में पसरते बाजारीकरण से पनपते भ्रष्टाचार पर निगरानी विभाग ने गहरी चोट लगाते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के संयुक्त सचिव को रिश्वत लेते लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.
सुनील कुमार, प्रभारी संयुक्त सचिव 50 हजार रुपय रिश्वत लेते पकड़े गये.
शिकायक कर्ता मदन बिहारी सिंह, द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो मे शिकायत दर्ज करायी गयी थी. वह लालजी सिंह सुदर्शन उच्च माध्यमिक विद्यालय, तारणपुर का सचिव है उक्त विद्यालय का इन्टर कालेज के रूप में संबंद्वता के लिए आरोपी सुनील कुमार, प्रभारी संयुक्त सचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है.
ब्यूरो के द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम श्री सुनील कुमार, प्रभारी संयुक्त सचिव रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। आरोप सही पाये जाने के पश्चात श्री शाहनवाज खाँ, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व मे एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुये आरोपी श्री सुनील कुमार, प्रभारी संयुक्त सचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना को 50 हजार रुपये रिश्वत लेतेे हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति स्थित उनके प्रकोष्ठ से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के पूछ-ताछ के उपरान्त माननीय न्यायालय निगरानी.1 पटना में उपस्थापित किया जायेगा।
निगरानी थाना द्वारा मई माह का यह चैथा टैªप है तथा वर्ष 2015 मे अबतक 21 ट्रैप कराये जा चुके हैं, जिसमें अभी तक 22 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
रिश्वत मांगने से संबंधित कोई भी शिकायत कार्यालय अवधि में ब्यूरो के दूरभाष सं0-0612-2215043, 0612-2215344 एवं 7765953261, पर की जा सकती है।