बिहार प्रदेश भाजपा ने गुरूवार देर रात नई कार्यसमिति का एलान कर दिया. बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने नई कार्यसमिति में भविष्य की टीम तैयार करने के मकसद से युवाओं को अधिक तरजीह दी है. टीम में 80 फीसदी नए चेहरों को रखा है. नई टीम में जहां नागेन्द्र जी को बिहार प्रदेश का संगठन महामंत्री बनाया गया, वहीं, शिवनारायण महतो सह-महामंत्री (संगठन) का पद दिया गया.
नौकरशाही डेस्क
राय के द्वारा जारी 249 सदस्यीय नई टीम में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह, राधामोहन शर्मा, प्रमोद चंद्रवंशी और सुशील चौधरी को बनाया गया है, तो अनिल सिंह, केके ऋषि, अर्जुन सहनी, रामलखन सिंह, ऋतुराज सिन्हा, रूप नारायण मेहता, डीएन मंडल, प्रवीण तांती, सजल झा, पिंकी कुशवाहा और अमृता भूषण मंत्री का पद मिला है. एमएलसी संजय मयूख को कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया है. इससे पूर्व वे पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे.
विनय सिंह, राजेंद्र गुप्ता, मिथिलेश तिवारी, श्यामा सिंह, निवेदिता सिंह, संजय जायसवाल, राम नारायण मंडल, रवींद्र चरण यादव, शिवेश राम, गोपाल ठाकुर और देवेश कुमार को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई है. राजीव रंजन व विश्वमोहन चौधरी के अलावा नवल किशोर यादव, संजय टाइगर, विजय सिन्हा, प्रेमरंजन पटेल, मो. अजफर शम्सी, नवीन कुमार सिंह और आनंद झा को प्रवक्ता बनाया गया. दिलीप जायसवाल को प्रदेश कोषाध्यक्ष, राकेश तिवारी को प्रदेश सहकोषाध्यक्ष व अभय गिरी को संगठन मंत्री (कोसी) की जिम्मेदारी मिलीदी गई है. उधर, नई कार्यसमिति में लोजपा एमएलसी नूतन सिंह से दुर्व्यवहार के मामले में विवादों में आए विधान पार्षद लालबाबू प्रसाद पर गाज गिरी है. उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है. वे पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष थे.