सत्तारूढ़ जदयू के मो0 हारूण रसीद आज सर्वसम्मति से बिहार विधान परिषद के उप सभापति चुन लिये गये । विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही मोहम्मद हारूण रसीद के निर्विरोध उप सभापति निर्वाचित होने की घोषणा की ।
श्री रसीद के निर्विरोध उप सभापति चुने जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई दी । उन्होंने कहा कि स्वस्थ संसदीय परम्परा के तहत पूरे सदन ने एक मत से यह निर्णय लिया है और श्री रसीद निर्विरोध उप सभापति के पद पर चुने गये है । उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि श्री रसीद को जो दायित्व मिला है उसे वह पूरी योग्ता से निभाने में सक्षम होगे । प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी, भाकपा के केदारनाथ पांडेय, राजद: के भोला यादव, कांग्रेस के दिलीप कुमार चौधरी और निर्दलीय देवेशचंद्र ठाकुर ने श्री रसीद के निर्विरोध उप सभापति चुने जाने पर बधाई दी । वे सलीम परवेज के स्थान निर्वाचित हुए हैं। श्री परवेज विधान परिषद चुनाव में पराजित हो गए थे।