रिश्वतखोरी के आरोप में सारण के निलंबित डीआईजी आलोक कुमार को जम्मू कश्मीर कैडर में वापस भेज दिया गाया है पर उनके खिलाफ जांच जारी रहेगी.
आलोक कुमार 1997 बैच के जम्मू-कश्मीर कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं. सारण का डीआईजी रहते हुए उन पर रंगदारी मांगने के आरोप लगे थे.
एक शराब व्यवसायी टुन्ना जी पांडेय ने आरोप लगाया था कि आलोक ने उनसे दस करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी. वह पटना में एसएसपी भी रह चुके थे.
मालूम हो कि रिश्वतखोरी मामले में पुलिस मुख्यालय की अनुशंसा के बाद गृह विभाग ने उन्हें 5 फरवरी को निलंबित कर दिया था.
गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए बताया है कि जम्मू कश्मीर के लिए सेवा वापस किये जाने के बावजूद उनके खिलाफ चल रही कार्रवाई चलती रहेगी.