नवेदिता भसीन बोइंग 787 ड्रीमलाइनर का उड़ान भरने वाली विश्व की पहली महिला पॉयलट बन गईं हैं. 50 वर्षीय भसीन ने एयर इंडिया के इस ड्रीम लाइनर एयरक्राफ्ट वीटी एएनडी को अमेरिका के कार्लेस्टोन से नई दिल्ली ले कर पहुंचीं. वह बी-787 उड़ाने वाली विश्व की पहली महिला पॉयलट हैं.
निवेदिता भसीन अपने पति कैप्टन भसीन और दो बच्चों के साथ दिल्ली में रहती हैं.
भसीन का जन्म 1963 में हुआ था और 18 साल की उम्र में उन्होंने पॉयलट का लाइसेंस हासलि कर लिया था.
भसीन ने इस पहले मात्र 26 साल की उम्र में 1990 में व्यावसायिक जेट एयरलाइनर की उड़ान भरी थी. विश्व की प्रथम महिला कमांडर बनने का रिकार्ड भी भसीन के नाम ही है.
एयर इंडिया ने बी-787 का पहला बेड़ा 8 सितम्बर को शामिल किया था. इसी श्रेणी का यह दूसरा बेड़ा है. पहला बेड़ा दिल्ली-चेन्नई हावाई मार्ग पर शुरू हुआ था. यह विमान लगातार 16 हजार किलोमीटर तक उड़ान भरने की क्षमता रखता है जो इकोफ्रेंडली फ्युयेल इफिसियंट एयरक्राफ्ट है.