इस अवसर पर एलिट के छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया. संस्थान के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने इतनी बड़ी सफलता का श्रेय संस्थान की कार्यकुशलता और छात्रों की कड़ी मेहनत को दिया है.
इस शानदार सफलता पर छात्रों को बधाई देते हुए अमरदीप झा गौतम ने कहा कि सही दिशानिर्देश, टेस्ट-सीरिज, डीपीपी और कड़ी-मेहंनत के कारण छात्रों ने सफलता हासिल कर इंस्टिच्युट का नाम रौशन किया है.
सफल छात्र-छात्राओं में कृतिका शर्मा, सुयश पराशर, मनन झा, इफ्तिखार हुसैन, अदिति मिश्रा और अंशुल के रिजल्ट प्रशंसनीय हैं.