प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कल नीति आयोग की होने वाली बैठक में दृष्टि दस्तावेज पर अब तक हुए काम-काज के बारे में प्रस्तुतिकरण दिया जायेगा। बैठक के बारे में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्री मोदी के समक्ष देश में तेजी से कैसे चौतरफा विकास हो इसके लिए 15 वर्ष के दृष्टि पत्र को ठोस रूप दिया जायेगा ।
गुरुवार को होगी बैठक
बैठक के दौरान आयोग प्रधानमंत्री के समक्ष दृष्टि पत्र पर अब तक हुई प्रगति के बारे में प्रस्तुतिकरण देगा। श्री मोदी के समक्ष सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों की उन्नति और अर्थव्यवस्था की स्थिति का जायजा भी प्रस्तुत किया जायेगा । श्री मोदी जो आयोग के अध्यक्ष है, उसके अलावा बैठक में आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढिया और अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे । अर्थव्यवस्था की रूपरेखा के अलावा बैठक में गरीबी उन्मूलन पर कार्यबल अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करेगा और देश की कृषि को भविष्य में कैसे आगे तेजी से बढ़ाया जाये इसके लिए भी कार्यबल अपनी रिपोर्ट देगा। इन कार्यबलों का गठन नीति आयोग की पिछले साल 08 फरवरी को हुई पहली बैठक में किया गया था। केन्द्र में नयी सरकार आने के बाद योजना आयोग का पुनर्गठन कर इसे नीति आयोग का नाम दिया गया था, इसकी संचालन समिति में प्रधानमंत्री प्रमुख हैं। इसके अलावा सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, गृह, वित्त, रेलवे और कृषि मंत्री नामित सदस्य है।