‘नीतीशजी आपके मंत्री ही सरकार के खिलाफ थू-थू कर रहे हैं पटना युनिवर्सिटी चुनाव में इतना नीचे मत गिरये’ 

पटना युनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर तेजस्वी यादव ने नीतीश पर हमला बोला और कहा कि   नीतीश कुमार जी, छात्र संघ चुनाव में आप इतने निम्नस्तर तक जाकर हस्तक्षेप कर रहे है कि आपके सहयोगी दल BJP के 8 विधायक, मंत्री दो दिन से आपके और सरकार के ख़िलाफ प्रेस रिलीज जारी कर थू-थू कर रहे है।

 

तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी  आपने अपने मित्र और महँगे निजी नौकरों तक को VC के पास भेजकर छात्र चुनाव में घिन्न मचा दिया है।

पटना विश्वविधालय के छात्र आपको कड़ा सबक़ सिखाएँगे।

तेजस्वी ने फेसबुक पर जारी अपनी टिप्पणी में नीतीश पर जोरदार हमला बोला और कहा कि  13 बरस में आप इसे केंद्रीय विश्वविधालय का दर्जा तो दिला नहीं पाए लेकिन अब कम से कम इसके गौरवशाली इतिहास को तो कलंकित मत करिए।

 

तेजस्वी ने कहा कि  कैम्पस में आचार संहिता लगने के बाद आप षड्यंत्र रचकर अपने निजी लोगों को कुलपति के पास क्यों भेज रहे है? पैसा क्यों बँटवा रहे है? आपने एक महँगा प्राईवेट नौकर क्या इसलिए ही रखा है कि वह अब छात्रों के हक़ों के साथ खिलवाड़ करेगा?

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464