मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने आज वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों को कड़ा निर्देश दिया है और कहा है कि किसी भी गड़बड़ी के लिए वही जिम्‍मेवार होंगे।  unnamed (12)

 

मंगलवार को सचिवालय सभाकक्ष से अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान नीतीश कुमार बेपटरी हो रहे सिस्टम और प्रखंड, अंचल से लेकर थाना तक पसर रहे भ्रष्टाचार से निपटने की चुनौतियों के इर्द-गिर्द ही रहे। मुख्यमंत्री के साथ मुख्यसचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पी.के.ठाकुर, गृह विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार, एडीजी(मुख्यालय) गुप्तेश्वर पाण्डेय, एडीजी(विधि-व्यवस्था) आलोक राज, एडीजी स्पेशल ब्रांच सुनील कुमार, एडीजी रेल के.एस.द्विवेदी मौजूद थे।

 

नीतीश ने मंत्रियों को सौंपा विभागों का अतिरिक्‍त प्रभार

श्याम रजक- उद्योग

पीके शाही-  शिक्षा

नरेंद्र ना. यादव- विधि

रमई राम–  एससी/एसटी

विजय चौधरी _  कृषि सूचना जनसंपर्क

लेसी सिंह – आपदा प्रबंधन

जय कुमार – आई टी का प्रभार

ललन सिंह – साइंस एंड टेकनलोजी

दामोदर रावत – पीएचईडी

विजेंद्र यादव – ऊर्जा

श्रवण कुमार – ग्रामीण विकास

राम लषन राम रमन – कला संस्कृति

अवधेश कुशवाहा – नगर विकास

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464