मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा में कुछ लोगों ने जम कर हंगामा किया कुछ देर के लिए पथराव भी किया गया. बिहार शरीफ में ये लोग अस्थावां के जदयू विधायक जितेंद्र कुमार के प्रति विरोध दर्ज कराना चाहते थे.
हलांकि पथराव में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन नीतीश कुमार के समझाने पर लोगों ने अपना विरोध बंद कर दिया.
अस्थावां प्रखंड की नेरूत पंचायत के मोहद्दीनगर, नकटपुरा गांव के सैकड़ों लोगों ने स्थानीय विधायक जितेंद्र कुमार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए वोट बहिष्कार के नारे लगा रहे थे. इतने में पत्थरबाजी करने वालों को पुलिस ने खदेड़ तो मुख्यमंत्री ने पुलिस को रोकते हुए कहा कि उन्हें विरोध जताने का हक है, उन्हें छोड़ दीजिए. मुख्यमंत्री के कहने पर स्थिति सामान्य हो गयी.
कुछ नेताओं ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हस्तक्षेप के बाद लोग शांत हो गये।
लोगों की शिकायत एक रास्ते को लेकर थी. लोगों का आरोप था कि विधायक इस मामले में कोई पहल नहीं कर रहे हैं. लेकिन जब उन्हें आश्वासन मिला तो लोग शांत हुए और सभा सामान्य रूप से संचालित हुआ.
Comments are closed.