पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मुख्य प्रवक्ता बताया. उन्होंने ट्विटर पर सुशील मोदी को टैग करते लिखा कि नीतीश कुमार के आप मुख्य प्रवक्ता है. यह BJP जान गयी है.
नौकरशाही डेस्क
तेजस्वी ने लिखा कि कुछ भी बकने के बाद जुगाली करते है कि नहीं सुशील कुमार मोदी उर्फ़ अफ़वाह मियाँ जी ? ट्वीट पर बकवास और अख़बार मैनेज कर बयान छपवाने के बाद रज़ाई ओढ़ सो जाते है का ? खुली चुनौती दी है आपको. दम है तो स्वीकार करो अन्यथा हार अंगीकार करो.
बता दें कि मंगलवार को सीबीआई द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी के साथ पूछताछ के बाद देर शाम सुरक्षा कम करने के मामले में सुशील मोदी ने हमला बोलते हुए कहा था कि कल तक चार्जशीट दाखिल करने की चुनौती देने वाले तेजस्वी यादव सीबीआई की पूछताछ के बाद तिलमिला गए हैं. सीबीआई से पहले अगर बिहार की जनता को वह केवल एक सवाल का जवाब दे दिए रहते कि तो उन्हें उपमुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं गंवानी पड़ती. इसी पर तेजस्वी ने आज पलटवार करते हुए उन्हें नीतीश कुमार का प्रवक्ता बता दिया.