नीतीश कुमार ठीक 9 महीने बाद बिहार क मुख्यमंत्री का पद संभाल लिया है. राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी शाम पांच बजे राजभवन के राजेंद्र मंडप में नीतीश और उनके मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इस अवसर पर एच.डी.देवेगौड़ा, शरद यादव और सीपी जोशी, तरुण गोगोई, मोतीलाल वोरा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत अनेक दिग्गज नेता मौजूद थे.
राजभवन के राजेंद्र मंडप में खचाखच भरी भीड़ में जिम्मेदारी संभाली. इस अवसर कई वरिष्ठ नेताओं को भी बैठने की जगह नहीं मिली. जद यू के महासचिव केसी त्यागी कुर्सी के लिए यहां वहां भटकते देखे गये.
विजय चौधरी, रामलषण राम रमण, श्रवण कुमार , जावेद इकबाल अंसारी, नौशाद आलम, लेसी सिंह, बीमा भारती, ललन सिंह, श्याम रजक, रमई राम, सरवण कुमार, बैजनाथ सहनी, अवदेश कुशवाहा, मंजू गीता, विजेंद्र यादव नरेंद्र यादव, पीके शाही, दामोदर रावत , विनोद यादव, मनोज कुशवाहा समेत 22 मंत्री कैबिनट में शामलि कर लिये गये हैं.
शपथ ग्रहण समारोह में मुलायम सिंह, लालू प्रसाद, एच.डी.देवेगौड़ा, शरद यादव और अखिलेश यादव, सीपी जोशी, तरुण गोगोई, मोतीलाल वोरा बतौर मेहमान शामिल हैं। एम.पी.वीरेंद्र कुमार, कमल मोरारका और अभय चौटाला भी पहुंच चुके हैं.
यह समारोह अन्य समारोहों से इसलिए भी अलग रहा कि इस बार चार और पांच मंत्रियों ने एक बार में शपथ लिया.
नीतीश कुमार ने अपने पुराने सहयोगियों पर ही भरोसा जताया है. वैसे मंत्रियों के पदों का पंटवारे की घोषणा बाद में होगी लेकिन समझा जाता है कि ज्यादातर मंत्रियों को उनके पुरान विभाग ही दिये जायेंगे.
खास बात- खास बात यह रही कि इस समारोह में निवर्तमान मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और उनके सहोयगी मंत्री रहे नरेंद्र सिंह भी इस समारोह में शामलि हुए