अब नीतीश कुमार होंगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के विशेष सचिव. ये खबर चौंकाने वाला तो है, मगर रूकिए. आखिर क्या है मांजरा, जान लीजिए. मैं बात बिहार के सीएम नीतीश कुमार की नहीं, बल्कि यूपी में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) नीतीश कुमार की कर रहा हूं, जो बिहार के रहने वाले हैं.
लखनऊ से शिवानंद गिरि, नौकरशाही के लिए
दरअसल, खबर उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक गलियारे से है कि यूपी में तैनात आईएएस अधिकारी नीतीश कुमार को योगी सरकार ने नई जिम्मेवारी दी है. वे यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष सचिव बनाए गए हैं. बता दें कि यूपी में पदास्थापित वरीय आईएएस अधिकारी नीतीश कुमार भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के रहने वाले हैं.
बतौर जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने यूपी के विभिन्न जिलों में काफी सराहनीय काम किया है. लखीमपुर खीरी व श्रावस्ती जिले में उनके कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों को लोग आज भी सराहते हैं. नीतीश कुमार को को-ऑपरेटिव सोसायटी के रजिस्ट्रार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
साधारण परिवार से आने वाले कुमार ने शुरूआती पढ़ाई आरबी हाई स्कूल ,हिलसा से की. उसके बाद बीआईटी, सिंदरी से बीटेक की डिग्री हासिल कर 2010में आईएएस की परीक्षा पास की. नीतीश कुमार शांत,सरल व मृदुभाषी स्वभाव वाले हैं.