नीतीश के ‘नीच’ वाले बयान से उपेंद्र कुशवाहा समर्थकों का आक्रोश मार्च, पुलिस ने डौड़ा कर पीटा
नीतीश कुमार के नीच वाले बयान से आहत उपेंद्र कुशवाहा ने उनसे यह शब्द वापस लेने की मांग की.
दूसरी तरफ कुशवहा के समर्थकों ने नीतीश के इस बयान के खिलाफ राजभवन मार्च निकाला.
इस दौरान पुलिस ने उन्हें पटना के जेपी गोलम्बर पर रोकने की कोशिश की. आरएलएसपी के कार्यकर्ता डाकबंगला चौराहे की तरफ बढ़ गये.
इस दौरान पुलिस ने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों ने हिंसा शुरू कर दी.
हालांकि प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिसने ही शांति से प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठी बरसा दी.
गौरतलब है कि विवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, आदणीय नीतीश कुमार जी आप और हम लव-कुश परिवार से ही हैं तो आप ऊंचे और मैं नीचे स्तर का कैसे हुआ?
क्या मैं और मेले रालोसपा साथी गरीबों, शोषितों, पीड़ितों और वंचितों के सम्मान व न्याय के लिए सदन से सड़क तक संघर्षरत हैं, इसीलिए निम्न हैं? उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि आपने मुझे नीच कहा लेकिन जरा उस डीएनए रिपोर्ट भी सार्वजनिक करें.
लोकसभा चुनाव के बाद एक सभा हुई थी जिसमें पीएम आए थे, उसमें मोदी जी ने किसी दूसरे संदर्भ में डीएनए की बात की थी लेकिन नीतीश कुमार ने उसे गलत संदर्भ में लिया था, अपने पार्टी के लोगों से कहा कि बाल और नाखून कटवाकर दिल्ली भिजवाया था। आज तक उस टेस्ट की रिपोर्ट नहीं आई, हम जानना चाहते हैं।