मुख्यमंत्री जीतन मांझी ने अपने तीर का पहला निशाना पथ निर्माण मंत्री लल्लन सिंह और वन व पर्यावरण मंत्री पीके शाही को बना ही दिया. उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया है. उन्होंने इन दोनों को हटाने की सिफ़ारिश राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से कर दी है.
समझा जाता है कि ये दोनों मंत्री जीतन राम माझी को हटाने की मुहिम में शामिल हैं.
शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री आवास पर चली बैठक के बाद मांझी ने यह फ़ैसला किया. इसके बाद अब नीतीश खेमा के कदमों की प्रतीक्षा की जा रही है. फिलहाल नीतीश के आवास पर बैठक चल रही है.
समझा जा रहा है कि अब दोनों खेमों में आर और पार की लड़ाई सामने आ गयी है. हालांकि तीन दिन पहले ही इसका आभास मांझी खेमे ने दे दिया कि मांझी ऐसा कदम उठा सकते हैं.
गौरतलब है कि नीतीश खेमा मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटा कर नीतीश को या उनकी पसंद के किसी व्यक्ति को सीएम बनाने पर आमादा है. इसलिए दोनों खेमे में अब आरपार की लड़ाई सामने आ गयी है.
Comments are closed.