मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जोरदार प्रहार करने के 20 घंटे के भीतर तेजस्वी यादव ने उन्हें कारारा जवाब दिया है. तेज्सवी ने कहा है कि सार्वजनिक मंच से दांत पीसते हुए उनकी बौखलाहट और चिड़िड़ाहट पर हमें उनके प्रति अजीब सहानुभूति महसूस हुई.
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने शराबबंदी के दो वर्ष पूरे होने के कार्यक्रम के अवसर पर तेजस्वी का नाम लिए बिना कहा कि मेरी गलती से कुछ लोग बन गये. और अब दिन भर ट्विट-ट्विट करते रहते हैं. नीतीश ने कहा था कि हम से गलती हो गयी. लोग कहते हैं कि मैं गलत फैसले करता हूं.
पढ़ें- नीतीश का तेजस्वी पर जबर्दस्त हमाला
नीतीश की इस टिप्पणी का जवाब देने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर से ट्विटर का ही सहारा ले कर जवाब दिया है. तेजस्वी ने लिखा है कि ‘कल नीतीश जी को सार्वजनिक मंच से दाँत पीसते हुए झुँझलाहट, बौखलाहट, चिड़चिड़ाहट, छटफटाहट और कड़वड़ाहट में देखकर अजीब सहानुभूति महसूस हुई। मुझे उनकी चिंता हुई’.
तेजस्वी ने आगे लिखा है कि मात्र 8 महीनों में ही सत्ता पक्ष ने किस परिस्थिति में पहुँचा दिया है हमारे आदरणीय चाचा जी को.
गौरतलब है कि पिछले वर्ष जुलाई से, जब से नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग हो कर भाजपा के साथ सरकार बना ली है, तेजस्वी आक्रमण का कोई अवसर नहीं छोड़ते. यहां तक कि वह नीतीश कुमार को मैनडेट का लुटेरा तक कहते हैं.