दो इंजिनियरों की हत्या के बाद बुलाई गयी एक मीटिंग में गुस्साये सीएम नीतीश ने कुछ अफसरों को फटकार लगायी और कुछ को मीटिंग छोड़ कर जाने को कह दिया.
‘आज तक’ न्यूज़ चैनल ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि नीतीश ने अधिकारियों को फटकार लगाने के साथ ही कुछ अधिकारियों को बैठक छोड़कर जाने के लिए भी कह दिया.
सी ऐंड सी कंस्ट्रक्शन लिमिटेड द्वारा सड़क निर्माण किया जा रहा है और कथित रूपसे उससे कुछ लोगों ने रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर उसके दो इंजीनियरों को हत्या कर दी गयी.
उधर भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने सोमवार को कहा कि नई सरकार गठन के बाद राज्य में अपराध बढ़ा है.
कहा जा रहा है कि इस मामले में कुख्यात संतोष झा गैंग पर शक है। एसटीएफ ने संतोष झा की बहन और बहेड़ी की प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी के देवर पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि मुन्नी देवी के पति संजय लाल देव भी एमसीसी का सक्रिय सदस्य रह चुका है, लेकिन 2003 में वह आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में आ गया था। पुलिस को जानकारी मिली है कि मुकेश पाठक के साथ वारदात के वक्त उसका साथी विपिन झा भी मौजूद था।