नेता विपक्ष और पूर्व उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने एक बार फिर से मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को निशाना बनाते हुए तीन तीखे सवाल पूछे हैं. इसी बहाने उन्‍होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि नीतीश चच्चा, बच्चा की यात्रा से इतना डर गए.

नौकरशाही डेस्‍क

उन्‍होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा –

1:- नीतीश जी अगर ईमानदार है और उन्हें लगता है कि उनकी राजनीति के प्रणेता मोदी जी ने राफेल विमान खरीद में ईमानदारी बरती है तो क्या उन्हे विमान की कीमत देश को नही बतानी चाहिए ?

अन्यथा लोग समझेंगे की राफेल मे घोटाला हुआ है क्योंकि तथाकथित ईमानदारी की प्रतिमूर्ति नीतीश कुमार इसपर चुप है.

2:- नीतीश कुमार जी बताये कि उन्होंने अपने नए-नवेले आदर्श जय शाह, मुकुल रॉय, पं.सुखराम शर्मा और येदुरप्पा से क्या-क्या सीखा है? क्या इन्हीं महानुभावों से प्रेरणा लेकर उन्होंने बिहार में उपचुनाव नहीं लड़ने का फ़ैसला किया है?

3:- नीतीश चच्चा, कसम खाकर बताइये. आपके निर्देशानुसार आपके अधिकारी सभी अख़बारों के संपादकों को फ़ोन कर हमारी यात्रा की खबरों को दबाने का दबाव क्यों बना रहे है?ऐसा डर! मीडिया को आपके द्वारा विज्ञापन नहीं देने का डर दिखाकर ब्लैकमेलिंग करना क्या उचित है?

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464