भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीट बंटवारे में ही अपनी हार मान ली है, इसलिए यदि अब महागठबंधन की सरकार बनी तो राजद के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ही सत्ता के असली सूत्रधार होंगे ।
श्री मोदी ने यहां कहा कि महागठबंधन में सत्तारूढ़ जदयू ने सबसे ज्यादा नुकसान उठाकर स्वीकार कर लिया है कि वोट लालू यादव के पास है, नीतीश कुमार के पास नहीं । उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिर्फ दो विशाल रैलियों के दबाव में श्री कुमार ने श्री यादव के सामने घुटने टेक दिये। उन्हें राजद और कांग्रेस के साथ अपमानजनक समझौता करना पड़ा। भाजपा नेता ने कहा कि महागठबंधन में 118 विधायकों वाले जद-यू का 18 सीटों पर दावा छोड़ कर 100 सीटों पर चुनाव लड़ने को राजी होना और मात्र 24 विधायकों वाले राजद का 76 सीटें अधिक झटक कर जद-यू के बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा करना यही साबित करता है कि श्री यादव ने नीतीश सरकार को समर्थन देने की मनमानी कीमत वसूल की है । इसी तरह गैरकांग्रेसवाद की राजनीति छोड़ कर लोहिया को धोखा देने वाले श्री कुमार ने 4 सीटों वाली कांग्रेस को 40 सीटें दें दी है ।