मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा ऐलान कर डाला है. उन्होंने घोषणा कर दी है कि बिहार के हर गांव में बिजील पहुंचा दी गयी. राज्य में बिजली पहुंचाने का यह काम दर असल एक बड़ी चुनौती भरा रहा और इसके लिए कड़ी मेहनत, तपस्या और बड़ा रिसर्स लगा.
इस अचीवमेंट के लिए मुख्यमंत्री ने सबसे पहले ऊर्जा विभाग को मुबारकबाद दी.
नीतीश ने याद दिलाया कि उन्होंने 15 अगस्त 2012 को स्वतंत्रता दिवस समारोह में वचन किया ता कि अगर 2015 तक बिजली के मामले में संतोषजनक प्रगति नहीं हुई तो वह 2015 में वोट मांगने नहीं जायेंगे.
नीतीश ने कहा कि हम लोगों ने बजट से 1800 करोड़ रुपये ज्यादा बिजली क्षेत्र को आवंटित किया. इसका नतीजा सामने है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हमारी कोशिश को सराहा और अन्य राज्यों ने इसका अनुसरण किया