जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष व बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए गठबंधन पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में आज कहा कि वे बिहार में सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं, गठबंधन का नहीं. दरअसल नीतीश से पूछा गया था कि क्या बिहार में जीतन राम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा के सरकार के काम काज पर बयानों से वह क्या इत्तफाक रखते हैं.

नौकरशाही डेस्‍क

उन्‍होंने भाजपा को पकौड़़ा जैसे विवाद से बचने की सलाह भी दी. पत्रकारों से कहा कि इसमें कोई दम नहीं है. अनावश्यक विवाद ना करें, इससे देश सही दिशा में नहीं जाएगा. वहीं, नीतीश ने ये भी कहा कि जनता का जनादेश सबको मंज़ूर होगा. एक साल के बाद सबलोग चुनाव में जाएंगे. उस समय अपनी बात कहने का मौक़ा मिलेगा. इसलिए सत्य पर बात करनी चाहिए,  नीतियों पर बात करनी चाहिए.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464