मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीआरजीएफ के अंतर्गत विशेष सहायता की बाकी बची 6359 करोड़ रुपये की राशि वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही जारी किये जाने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखा है। जेटली को लिखे पत्र में नीतीश ने कहा है कि 12वीं पंचवर्षीय योजना 2012-17 के तहत पुरानी और वर्तमान में जारी विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए विशेष योजना के तहत 12000 करोड रुपये की राशि स्वीकृत की गयी थी।
उन्होंने कहा कि 12000 करोड़ रुपये की स्वीकृत राशि में से 10,500 करोड रुपये नई परियोजनाओं के लिए तथा 1500 करोड रुपये पुरानी जारी योजनाओं की है। नीतीश ने अपने पत्र में लिखा है कि योजना आयोग ने ऊर्जा क्षेत्र की आठ योजनाओं 8308 करोड़ रुपये तथा सड़क से जुड़ी एक योजना 1289 करोड रुपये समेत 9597 करोड रुपये की 9 योजनाएं स्वीकृत की थीं। नीति आयोग के समक्ष 902 करोड रुपये की परियोजनाएं स्वीकृति के लिए लंबित है। उन्होंने लिखा है कि 2012-13 से 2015-16 के दौरान 5604 करोड रुपये की राशि जारी की गयी थी, जिसमें 4599 करोड रुपये नई परियोजनाओं तथा 1005 करोड रुपये वर्तमान में जारी परियोजनाओं से जुड़ी हैं।
नीतीश ने अपने पत्र में लिखा है कि 10वीं और 11वीं पंचवर्षीय योजना के तहत लंबित परियोजनाओं के लिए जारी 1005.66 करोड रुपये में से 818.96 करोड रुपये खर्च किये तथा 719.29 करोड रुपये का उपयोगिता प्रमाण पत्र नीति आयोग को भेज दिया गया है। लंबित परियोजनाएं प्रभावित न हो, इसके लिए राज्य सरकार ने अपने सीमित संसाधन से अतिरिक्त 389.31 करोड रुपये का भार आया है।