सीएम नीतीश कुमार ने 15 वी विधान सभा भंग करने की सिफारिश पेश कर दी है. साथ ही उन्होंने राज्यपाल को औपचारिक रूप से इस्तीफा भी दे दिया है. उधर राज्यपाल ने अगली सरकार के गठन तक पद पर बने रहने को कहा है.nitish

 

इससे पहले नीतीश कैबिनेट ने विधान सभा भंग करने की सिफारिश कर दी. इससे पहले जद यू विधायक दल की बैठक हुई जिसमें नीतीश कुमार को नेता चुना गया. इससे पहले जद यू के घटक राजद ने शुक्रवार को बैठक कर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाये जाने की सिफारिश की थी. शनिवार को ही गठबंधन के तीनों दल संयुक्त रूप से बैठक कर रहे हैं.

समझा जाता है कि नीतीश कुमार 20 नवम्बर को राज्य के 16 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.

इससे पहले हुए विधान सभा चुनाव में महागठबंधन ने स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया था. इसमें राजद ने 80, जद यू ने 71 और कांग्रेस ने 27 सीटें जीती थीं. जबकि एनडीए गठबंधन को शिकस्त मिली थी.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464