मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर एक बार नीतीश कुमार अभियान के तहत पटना के पश्चिम दरवाजा इलाके के दस घरों में दस्तक दी.
लोगों के हुजूम में नीतीश ने घर-घर जा कर पूछा कि आप मेरे काम से खुश हैं, अगर हैं तो मुझे फिर एक बार मौका दें.
मुख्यमंत्री हर घर दस्तक अभियान के दौरान लोगों के साथ सेल्फी भी ले रहे हैं और दरवाजे पर एक स्टीकर लगा रहे हैं. स्टीकर पर लिखा है, आगे बढ़ता रहे बिहार, फिर एक बार नीतीश कुमार। स्टीकर पर जदयू से जुड़ने के लिए कॉल करने का नंबर 9006290062 भी लिखा है.
सवाल जो पूछे जा रहे हैं
क्या पिछले 10 साल में बिहार का विकास हुआ है?
क्या हर व्यक्ति या समुदाय का फायदा हुआ है?
क्या इस विकास के नायक नीतीश कुमार हैं?
इसलिए फिर एक बार नीतीश कुमार?
इससे पहले जद य. के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिंह ने घर-घर दस्तक अभियान की शुरुआत की और वह खुद पश्चिम इलाकों में जा कर घर-घर लोगों से मिले.
पूरे 30 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में दस-दस दिनों के दो चरणों में अपने-अपने क्षेत्र और गृह जिले में लोगों के घर-घर जाएंगे। जनसंपर्क अभियान का पहला चरण 2-11 जुलाई तक चलेगा। इस अभियान का नारा है- एक कार्यकर्ता दस दस्तक, एक संदेश हर घर तक।
इस अभियान के तहत एक करोड़ घरों के तीन करोड़ मतदाताओं तक पहुंचने की योजना है.अब देखना है कि नीतीश के इस अभियान का क्या फीडबैक आता है.