बीएसएसी चेयरमैन की गिरफ्तारी और पटना नाव हादसा पर हुई कार्रवाई से नौकरशाहों में उपजी भारी नाराजगी पर सीएम नीतीश ने आश्वस्त किया है कि वे मेमोरंडम दें ऐसी कार्रवाई होगी कि गवर्नेंस के लिए उदाहरण बनेगा.
हालांकि नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि कोई गलती भी करे और कार्रवाई भी न हो, ऐसा नहीं चलेगा. सीएम नीतीश कुमार विधान मंडल में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आईएएस एसोसिएशन मेमोरेंडम तो दे, ऐसी कार्रवाई होगी, जो लैंड मार्क होगी; गवर्नेंस के लिए उदाहरण बनेगी।
साथ ही नीतीश कुमार ने एसआईटी से कहा कि वह बिना किसी दबाव के काम करे. मालूम हो कि बीएसएससी पेपर लीक मामले की जांच एसआईटी कर रही है.
गौरतलब है कि बीएसएससी परीक्षा लीक मामले में पूर्व गृहसचिव व बीएसएससी के चेयरमैन की गिरफ्तारी पर आईएएस एसोसिएशन में भारी नाराजगी है. उधर बिहार प्रशासनिक सेवा और पुलिस सेवा के अधिकारी भी नाव हादसे हुई कार्रवाई से नाराज हैं और इस मामले में मुख्यमंत्री से मिल कर अपना पक्ष रखने के लिए समय मांग रहे हैं.