सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर मोदी सरकार को ललकारते हुए कहा कि जातीय जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक किये जायें.nitish

एशिय डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टिच्यूट के रजत जयंती समारोह को संबोधित करते हुए पटना में नीतीश ने कहा जातीय जनगणना हो चुका है लेकिन सरकार इन आंकड़ों को छुपा रही है. उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं को लागू करने में आंकड़ों का बहुत महत्व है.

उन्होंने कहा कि सांख्यिकी पर भारत में काफी पहले से काम हो रहा है, लेकिन डाटा पर अंगुली उठती है. आज हमारे पास जो आंकड़े हैं वह सही नहीं है. आंकड़ों से विकास की योजनाओं को मदद मिलती है. स्वास्थ और शिक्षा जैसे क्षेत्र के लिए आंकड़े काफी महत्वपूर्ण होते हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले लालू प्रसाद भी जातीय जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर चुके हैं.

इस समारोह में उपराष्ट्र पति हामिद अंसारी ने भी शिरकत की. अंसारी ने आद्री की रजत जंयती वर्ष समारोह पर आयोजित दूसरे अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन किया. इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में सबकुछ ठीक नहीं है. नीति बनाने व योजनाओं के क्रियान्वयन में स्तरीय आंकड़ों का बहुत महत्व है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464