नीतीश ने रमजान पर की सूबे के तरक्की की दुआ
रमजान में बिहार तरक्की करे, लोगों में सद्भाव बना रहे : नीतीश कुमार
पटना.

नीतीश ने रमजान पर की सूबे के तरक्की की दुआ

मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में पवित्र रमजान के मौके पर शुक्रवार को इफ्तार का आयोजन किया गया. इस मौके पर राज्य की प्रगति, सुख, शांति और भाईचारे व सलामती को लेकर दुआएं की गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोजेदारों के साथ आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया. इफ्तार में राज्यपाल रामनाथ कोविंद, राजद प्रमुख लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव सहित राज्य सरकार के मंत्री शामिल हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रमजान के महीने में लोगों के मन में शांति का भाव आता है. यह एक तरह की तपस्या है जिसमें लोग दिन में रोजा रहते हैं और दिनभर काम करते हैं. उन्होंने कहा कि इस मौके पर दुआ करते हैं कि बिहार में सभी लोग प्रेम, शांति और सद्भाव से रहें. बिहार तरक्की करे और आपसी सद्भाव का वातावरण बना रहे. उन्होंने कहा कि सभी धर्म, मजहब के लोग बहुत ही सम्मान के साथ ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होते हैं और रोजा रखनेवालों के प्रति सभी के मन में आदर का भाव रहता है. इस अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामना देते हैं. उन्होंने कहा कि परंपरागत तौर पर हर वर्ष रमजान के महीने में राज्य सरकार की तरफ से इफ्तार का आयोजन किया जाता है. सभी लोग यहां आये हैं जिनके प्रति तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं.

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अणे मार्ग स्थित नवनिर्मित नेक संवाद भवन का उद्घाटन किया. इसी में बैठकर रोजेदारों ने पहली तकरीर की. तकरीर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए. भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री का निर्देश था कि इफ्तार के पहले इस भवन का निर्माण कर देना है. इसे 100 दिनों के अंदर तैयार किया गया है. पूरा भवन के ऊपर सोलर प्लेट लगाया गया है. उन्होंने बताया कि इस भवन में कॉन्फ्रेंस हॉल है और मुख्यमंत्री का कार्यालय, पत्रकारकक्ष है. इसमें किसी भी विभाग की बैठक या कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध हो गया है. करीब 400 लोगों के सीटिंग एरेंजमेंट की व्यवस्था है. साथ ही यह नया भवन मुख्यमंत्री आवास से भी एक दीवार से अलग हो जाता है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427