मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनका पुत्र निशांत कुमार अमीर है और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के पास कार भी नहीं है। श्री कुमार और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों ने अपनी चल और अचल सम्पत्ति का ब्यौरा दे दिया है, जिसे शुक्रवार को राज्य सरकार की वेबसाइट पर डाल दिया गया ।
मुख्यमंत्री की फ्लैट और दो कार सहित चल-अचल सम्पत्ति की कुल कीमत करीब 59 लाख रुपये है जबकि उनके पुत्र के पास दो करोड़ रुपये से अधिक की जायदाद है । श्री कुमार के पास वर्ष 2013 में करीब 46 लाख 88 हजार 625 रुपये की कुल सम्पत्ति थी, जिसकी कीमत दो साल में बढकर वर्ष 2015 में बढ़कर लगभग 59 लाख रुपये हो गयी है।