नीतीश भी गांधी मैदान में योग करते तो होता अच्छा : रविशंकर

पटना

नीतीश भी गांधी मैदान में योग करते तो होता अच्छा : रविशंकर

केंद्रीय कानून एवं आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि योग पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. योग एेसा पुल है जो जोड़ने का काम करता है. योग को माध्यम बनाकर हम देश को एक सूत्र में जोड़ना चाहते हैं. प्रसाद बुधवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शिवाजी पार्क में आयोजित योग शिविर का उद्घाटन कर रहे थे. शिविर का आयोजन नेहरू युवा केंद्र की ओर से किया गया था. इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय भी मौजूद थे. सभी नेताओं ने आम लोगों के साथ योग भी किया. प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी गांधी मैदान में योग करना चाहिए था. केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने कहा कि राजनीति में केंद्र और राज्य के बीच विरोध होगा पर योग पर कोई विरोध नहीं होना चाहिए. योग पूजा पद्धति से भी ऊपर है. आज पूरी दुनिया योग को महत्व दे रही है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया योग दिवस मना रही है. योग का संबंध किसी धर्म या जाति से नहीं है. उन्होंने कहा कि मुंगेर योग विद्यालय ने पूरी दुनिया में योग का प्रचार किया. महर्षि पतंजलि बिहार के थे. एेसे में बिहार सरकार का योग का विरोध करना दुर्भाग्यपूर्ण है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने इस मौके पर कहा कि योग अब लोगों की दैनिक क्रिया बन चुकी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया है. आज 150 देश में योग का कार्यक्रम हो रहा है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464