राजद विधायक दल की बैठक के बाद लालू प्रसाद ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है कि नीतीश कुमार से उनकी बातें नहीं होतीं. लालू ने कहा कि नीतीश से लगातार बात होती है लेकिन उन्होंने कभी तेजस्वी का इस्तीफा नहीं मांगा. यह मीडिया का खेल है.
लालू ने कहा कि नीतीश से लगातार उनकी बात होती है. नीतीश कुमार ने मुझसे और तेजस्वी दोनों से कहा है कि उन्होंने इस्तीफे की मांग नहीं की है. महागठबंधन की सरकार पांच साल के लिए हैं. राजद-जदयू में कोई दरार नहीं है. मनमुटाव की खबरें बस मीडिया का करा धरा है.
बुधवार को 12 बजे लालू के आवास पर विधायक दल की बैठक हुई थी. इसमें तमाम विधायकों के अलावा तेजस्वी यादव व राबड़ी यादव के अलावा लालू प्रसाद भी मौजूद थे.
राजद सुप्रीमो ने कहा कि नीतीश कुमार को मैंने सीएम बनाया अगर बोझ नहीं ढो सकते तो वो समझें.
 
 
उन्होंने कहा कि तेजस्वी और नीतीश को जब किसी मसले पर जवाब देना होगा तो वो खुद मीडिया के सामने आएंगे. सीबीआई ने केस किया है और जहां उन्हें जवाब देना होगा वहां देंगे. लालू के मुताबिक आज की बैठक महज विधानमंडल के मॉनसून सत्र को लेकर बुलाई गई थी जिसमें विधायकों को विपक्षी सदस्यों का जवाब देने और सरकार की उपलब्धियों को सदन में रखने का निर्देश जारी किया गया है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464