फूड सेफ्टी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) की मंजूरी के बिना आटा नूडल्स बाजार में उतारने वाले बाबा रामदेव अब घिर गये हैं.एफएसएसआई ने उन्हें नोटिज भेज कर पूछा है कि उसकी मंजूरी के बिना कैसे नूडल्स बाजार में उतारे गये.patanjali-atta-noo1

एक अंग्रेजी अखबार ने पिछले दिनों राम देवे के नूडल्स पर  एफएसएसआई की मंजूरी के झूठी प्रिंट का पर्दाफाश किया था.

एफएसएसएआई ने 15 दिन के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा है.एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार ये दोनों नोटिस गुरुवार को एफएसएसएआई चेयरमैन आशीष बहुगुणा की मंजूरी के बाद भेजे गए. हालांकि, नोटिस को लेकर पतंजलि आयुर्वेद की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

गौरतलब है क बीते सोमवार को ही योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद ने आटा नूडल्स को बाजार में उतारा था।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464