फूड सेफ्टी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) की मंजूरी के बिना आटा नूडल्स बाजार में उतारने वाले बाबा रामदेव अब घिर गये हैं.एफएसएसआई ने उन्हें नोटिज भेज कर पूछा है कि उसकी मंजूरी के बिना कैसे नूडल्स बाजार में उतारे गये.
एक अंग्रेजी अखबार ने पिछले दिनों राम देवे के नूडल्स पर एफएसएसआई की मंजूरी के झूठी प्रिंट का पर्दाफाश किया था.
एफएसएसएआई ने 15 दिन के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा है.एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार ये दोनों नोटिस गुरुवार को एफएसएसएआई चेयरमैन आशीष बहुगुणा की मंजूरी के बाद भेजे गए. हालांकि, नोटिस को लेकर पतंजलि आयुर्वेद की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
गौरतलब है क बीते सोमवार को ही योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद ने आटा नूडल्स को बाजार में उतारा था।