नये प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट के 45 सहयोगियों के साथ काम पर लग गये हैं. जानना दिलचस्प होगा कि उन्होंने नृपेंद्र मिश्रा को अपना प्रधान सचिव बनाया है. मिश्रा देश के सार्वाधिक शक्तिशाली नौकरशाह हो सकते हैं.
सीनियर आईएएस अधिकारी नृपेंद्र मिश्रा देश के नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव बनाय गये हैं. यूपी कैडर के 1967 बैच के आईएएस अधिकारी नृपेंद्र मिश्रा पांच साल पहले ट्राई के चेयरमैन पद से रिटायर हुए हैं.
मोदी सरकार में यह पहली बड़ी हाई प्रोफाइल नियुक्ति है.
मिश्रा एक कड़क प्रशासक के रूप में जाने जाते रहे हैं. लेकिन दूसरी तरफ ट्राई के चेयरमैन रहते हुए किये गये उनके फैसले काफी विवादित भी रहे हैं. स्पेक्ट्रम आवंटन और नीलामी से जुड़े उनके फैसलों पर देश में काफी कोहराम मच चुका है.
ट्राई से पहले भी मिश्रा दूरसंचार और वित्त मंत्रालय में भी उच्च पदों पर रह चुके हैं. इससे पहले मनमोहन सिंह की सरकार में इस महत्वपूर्ण भूमिका में पुलोक चर्टजी रह चुके हैं. चटर्जी को देश का सबसे शक्तिशाली नौकरशाह माना जाता था.
आने वाले दिनों में नृपेंद्र की योग्यता और उनकी प्रशासकीय क्षमता का पता चलेगा.