नेशनल स्पॉट एक्सचेंज के पूर्व सीईओ अंजनी सिन्हा को 5 हजार करोड़ से अधिकि के घोटाले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.
अंजनी सिन्हा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएससी के प्रबंध निदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकार रह चुके हैं.
पुलिस ने नौ अक्टूबर को एक्सचेंज के पूर्व असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट अमित मुखर्जी को और 10 अक्टूबर को समान पद पर कार्यरत जय बहुकुंदी को गिरफ्तार किया था। ईओडब्ल्यू के डिप्टी पुलिस कमिश्नर बालसिंह राजपूत का कहना है कि एक्सचेंज में पिछले कुछ महीनों या वर्षो से जो कुछ चल रहा था सिन्हा को उसकी पूरी जानकारी थी।
सभी निर्णयों पर उनकी मंजूरी ली जाती थी। डिफॉल्टर हुई कंपनियों से सिन्हा को भी रकम मिली थी।
5,600 करोड़ रुपये केघोटाले के प्रमुख आरोपियों में से एक अंजनी सिन्हा को मुंबई पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। सिन्हा एक्सचेंज के पूर्व एमडी एवं सीईओ हैं। इस घोटाले में यह अब तक की तीसरी बड़ी गिरफ्तारी हुई है।