अजय सिंह गंगवार

फेसबुक पर जवाहरलाल नेहरू की प्रशंसा करने पर मध्यप्रदेश के बडवानी के डीएम पद से हटाए जा चुके आईएएस आधिकारी अजय सिंह गंगवार को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लिखे पोस्ट को लाइक करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

अजय सिंह गंगवार
अजय सिंह गंगवार

एक पोस्ट में नरेंद्र मोदी के खिलाफ जनक्रांति की हिमायत की बात की यगी थी.

एनडीटीवी के अनुसार राज्य की बीजेपी सरकार ने गंगवार को ई-मेल के जरिये सोमवार को यह नोटिस भेजा। आईएएस अधिकारी ने जनवरी माह में प्रधानमंत्री के खिलाफ फेसबुक पर एक पोस्ट ‘मोदी के खिलाफ जनक्रांति होनी चाहिए’ को कथित तौर पर लाइक किया था।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने बड़वानी के कलेक्टर गंगवार का फेसबुक पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की प्रशंसा करने के बाद 26 मई को कलेक्टर पद से प्रदेश के मंत्रालय में उप सचिव पद पर तबादला कर दिया था। हालांकि, गंगवार ने कहा, ‘उन्होंने 23 जनवरी 2016 को मोदी के खिलाफ फेसबुक पर न तो कोई पोस्ट किया है और न ही किसी पोस्ट को लाइक किया है, जिसके लिए उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा नोटिस जारी किया गया है।’

गंगवार ने कहा, ‘अगर मैंने 23 जनवरी को फेसबुक पर कुछ पोस्ट किया है या किसी पोस्ट को लाइक किया है, तो कारण बताओ नोटिस जारी करने में इतना समय क्यों लिया गया। मुझे एक सप्ताह में नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है। मैं अपने जवाब में यह बताने वाला हूं कि फेसबुक पर मेरी टाइमलाइन पर मैंने मोदी के खिलाफ कोई पोस्ट नहीं की है और न ही ऐसी किसी पोस्ट को मेरे द्वारा लाइक किया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू के बारे में फेसबुक पर पोस्ट करने के कारण मेरा तबादला कर दिया गया।’

नेहरू की तारीफ करने पर मध्यप्रदेश सरकार ने आईएएस अफसर को किया शंट

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464