नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस के नता-कार्यकर्ता बुधवार को फिर सड़क पर उतेर इसबार कांग्रेसियों ने रिजर्व बैंक आफ इंडिया का घेराव किया. उनके हाथों में बैनर था जिस पर इशारों में नरेंद्र मोदी से सवाल था कि दोश खड़ा दोराहे पर मिलोगे किस चौराहे पर.
जनवेदना कार्यक्रम के तहत पटना में आयोजित यह प्रदर्शन देश भर के तमाम राज्यों के आरबीआई पर हुए प्रदर्सन का हिस्सा था. इस अवसर पर धरना की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि देश को फिर से कांग्रेस की सरकार की जरूरत है.
उन्होंने कहा जब तक काग्रेस सत्ता में नहीं आती तब तक नोटबंदी जैसी दूसरी समस्याओं से देश जूझता रहेगा. उनहोंने कहा कि नोटबंदी से देश की गरीब जनता को भारी कीमत चुकानी पड़ी है.
इस अवसर पर कांग्रेस नेता शकीलुर्रहमान समेत कांग्रेस के सौकड़ों कार्यकर्ता व नेता मौजूद थे. नताओं ने कहा कि नोटबंदी के खिलाफ हम देश भर में लड़ते रहेंगे. इस पर नेताओं ने कहा कि नोटबंदी से लाखों युवा और गरीब मजदूर बेरोजगार हुए हैं.