अक्षयतृतीया शनिवार यानी आज है. नोटबंदी के बाद का पहला अक्षय तृतीया. हालांकि पिछले साल की तुलना में सोने का भव एक हजार रुपये कम है लेकिन माना जा रहा है कि नोटबंदी के कारण पटना में इस अवसर पर जेवरात की खरीदारी पर असर दिख सकता है.
अक्षय तृतीया के दिन मान्यता है कि सोना खरीदना शुभ होता है. प्त्येक वर्ष पटना में अरबों रुपये के सोने की खरीददारी होती है. इस बार भी संभावना है. वैसे शुक्रवार को सोने की बुकिंग के लिए भारी भीड़ दुकानों पर उमड़ी. हालांकि कुछ विश्लेषकों का कहना है कि इस बार सोने का बाजार पिछल वर्ष की तुलना में फीका रह सकता है.
मान्यताहै कि अक्षय तृतीया को ही भगवान परशुराम का अवतार हुआ था। भगवान विष्णु का अवतार भी वैशाख मास के अक्षय तृतीया को ही माना गया है। इस दिन गंगा स्नान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। सनातन धर्म में वैशाख माह का विशिष्ट महत्व है। तृतीया तिथि की स्वामिनी माता गौरी हैं. इस दिन दान करना भी शुभ माना जाता है.