अब बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव भी मोदी सरकार के नोटबंदी के खिलाफ कूद पड़े हैं और उन्होंने कहा है कि जिस तरह से गरीबों के पेट पर असर पड़ा है उसका खामयाजा भाजपा अगले चुनाव में भुगतेगी.
तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पर कहा मोदी जी ने कहा कि 50 दिन में हालत सुधर जाएगी, लेकिन गरीब,देहाड़ी मजदूर जिनका पेट रोज की कमाई से चलता है उनका पेट 50 दिन तक नेट नहीं कर सकता. उन्होंने अपने एक अन्य स्टेटस में कहा गरीबों के “खाट का खटमल” है ये मोदी सरकार और ये साबित भी हो गया। काले धन वालों का ऐश और गरीब लोग लाइन में लगे हैं.
उन्होंने कहा कि हम काले धन के खिलाफ हैं लेकिन नोटबंदी से गरीबों के पेट पर बन आया है.
इससे पहले एक ट्विट में तेज प्रताप यादव ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि मोदी जी पाकिस्तान तो अलग-थलग नहीं हुआ, लेकिन गरीब भारतीय जनता की पेट और भूख जरूर अलग-थलग कर दिया आपने. जनता हिसाब लेगी 2019 में.