नोटबंदी से फैली अराजकता के खिलाफ जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ  मंगलवार को पटना में रेल ट्रैक पर उतर आये हैं. इस दौरान उन्होंने कई ट्रेनों को रोक दिया है.pappu

उन्होंने राजेंद्र नगर टर्मिनल पर पत्रकारों से कहा  हम नोटबंदी के खिलाफ नहीं हैं, मगर नोटबंदी के नाम पर जो अराजकता देश में फैलाई गई है, उससे सबसे ज्‍यादा परेशान आम लोग हैं। हम इसकी खिलाफत करते हैं। इस दौरान जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी हाय हाय के नारे लगा रहे थे. पप्पू ने कहा कि नोटबंदी से गरीबों को बरबाद होना पड़ रहा है. लेकिन मोदी सरकर इसका समाधान नहीं कर पा रही है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464