कांग्रेस ने लालू प्रसाद की पसंद के उम्मीदवार व पूर्व डीजीपी आशीष रंजन सिन्हा को नालंदा से लोकसभा टिकट दिया है. नौकरशाही डॉट इन ने सबसे पहले 13 मार्च को इस बात की संभावना जतायी थी.
पढें- शकील का इनकार ,पूर्व डीजीपी को मिलेगा नालंदा से कांग्रेसी टिकट
इससे पहले कांग्रेस हाईकमान ने फैसला कर लिया था कि नालंदा से डॉ. शकील अहमद को टिकट दिया जायेगा, लेकिन समझा जाता है कि डा शकील ने नालंदा से चुनाव लड़ने का जोखिम उठाने से इनकार कर दिया है. इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल ने कांग्रेस पर दबाव बना दिया था कि वहां से बिहार के पूर्व डीजीपी आशीष रंजन सिन्हा को टिकट दिया जाये.
मालूम हो कि आशीष रंजन सिन्हा कूर्मी समुदाय से आते हैं और नालंदा में इस बिरादरी की खासी आबादी है.
नालांदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पैतृक क्षेत्र है और वह उनका सेफ सीट माना जाता है. ध्यान रहे कि आशीष रंजन सिन्हा भी उसी क्षेत्र से आते हैं और कर्मियों के उसी गोत्र से हैं जिसकी संख्या नालांदा में सर्वाधिक है.
डीजीपी पद से रिटायर होने के बाद आशीष रंजन सिन्हा लालू प्रसाद के काफी करीब हो गये थे और वह राजद के टिकट पर चुनाव लड़ना चाह रहे थे.
लेकिन राजद से उन्हें टिकट नहीं मिल सका था. लेकिन कांग्रेस हाईकमान को लालू प्रसाद समझाने में सफल रहे हैं कि वहां से आशीष रंजन सिन्हा मजबूत प्रत्याशी हो सकते हैं.
Comments are closed.